शिक्षक पात्रता परीक्षा | Teacher Eligibility Test

शिक्षक पात्रता परीक्षा :- शिक्षक पात्रता परीक्षा या Teacher Eligibility Test एक तरह का पात्रता परीक्षा है जिसकी न्यूनतम योग्यता D.El.Ed के 10+2 पास या B.Ed के साथ स्नातक पास होना जरूरी है ये शिक्षक पात्रता परीक्षा भारत मैं 2011 में सुरु की गई थी  जो भारत में स्कूल की कक्षा I से VIII तक के शिक्षक पद के लिए आवेदन करने या शिक्षक भर्ती में भाग लेने के लिए उनके लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा अनिवार्य आवश्यक है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा | Teacher Eligibility Test

शिक्षक पात्रता परीक्षा | Teacher Eligibility Test

CTET कौन कौन भर सकता है?

CTET या शिक्षक पात्रता परीक्षा या Teacher Eligibility Test  की बात करें CTET पात्रता परीक्षा का आयोजन भारत सरकार के द्वारा कराया जाता है जो की भारत सरकार के एक संस्था सीबीएसई हैं जिसके द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है अगर बात करें की इस परीक्षा के आवेदन कौन कौन कर सकता है तो सबसे पहले इसका 2 तरह का exam का आयोजन किया जाता है एक पेपर 1 और एक पेपर 2 दोनों पेपर अलग अलग कक्षा के लिए आयोजित की जाती है पेपर 1 में आप केबल आप कक्षा 1 से 5 लिए आवेदन कर सकतें है जिसके लिए आपके पास  D.El.Ed के साथ 10+2 की डिग्री होना चाहिए और पेपर 2 लिए B.Ed के साथ स्नातक पास होना अति आवश्यक है।

क्या मैं 12th के बाद CTET दे सकता हूं?

अगर हम बात करें की आप 12th के बाद CTET पात्रता परीक्षा तो हाँ लेकिन इसके लिए आपको 12th के D.El.Ed के होनी अति आवश्यक है। अगर आप केवल 12th किए हुए है तो आप CTET पात्रता परीक्षा के आप आवेदन नहीं कर सकते है

सीटेट में क्या क्या सब्जेक्ट होते हैं?

CTET पात्रता परीक्षा की exam सब्जेक्ट का बात करें तो इसमें बहुत तरह के सब्जेक्ट होतें है जिसमें पेपर 1 के लिए अलग सब्जेक्ट होतें हैं और पेपर 2 लिए अलग सब्जेक्ट होतें है कुछ सब्जेक्ट पेपर 1 और पेपर 2 के दोनों में एक हीं होतें है लेकिन दोनों के question पेपर अलग अलग होतें हैं

PAPER SUBJECT/ TOPIC Questions Marks
 

 

PAPER-1

 Child Development and Pedagogy 30 30
 Language – I 30 30
 Language – II 30 30
Mathematics 30 30
Environmental Studies 30 30
Total – 150 Total – 150
 

 

PAPER-2

 

 

 

 

Child Development and Pedagogy 30 30
 Language – I 30 30
Language – II 30 30
Mathematics & Science or Social Studies & Social Science 30+30 Or 60 60
Total – 150 Total – 150

सीटेट में कितने पेपर होते हैं?

CTET exam में होने बाले पेपर की बात करें तो इसमें टोटल 2 पेपर होतें हैं जिसमें पेपर 1 कक्षा 1 से 5 के लिए होतें है तथा पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक लिए होतें हैं दोनों पेपर 150 Questions के होतें  है और 150 मार्क्स के होतें है

CTET में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

CTET के exam में अगर आप पास मार्क्स देखें तो अलग अलग कटोगोरी के अलग अलग मार्क्स होतें हैं ctet में जनरल कटोगोरी के लिए 60% मार्क्स की जरूरत होती है तथा SC, ST, OBC के लिए 55% मार्क्स की जरूरत होती है

CTET Qualifying Marks
Category Minimum Qualifying Percentage Passing Marks
General Cut-off 60% 90 Out of 150
OBC Cut-off 55% 82 Out of 150
Scheduled Caste (SC)/Scheduled Tribe (ST) 55% 82 Out of 150

इन्हें भी देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *