दोस्तों, आज हम Hindustan Unilever Share Price Target 2024 , 2025, 2026, 2027, 2030 और 2024 तक के बारे में चर्चा करेंगे।
आज हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आने वाले वर्षों में FMCG कंपनी Hindustan Unilever Share Price Target (HUL) भारत की स्टॉक्स मार्केट में अपने प्रदर्शन को किस दिशा में ले जाने की क्षमता रखता है । अगर हम कंपनी की प्रोडक्ट के बारे में बात करें तो ये देश में हर घर में उपयोग होने बाले समान की उतपादन करता है जिसमें इस कंपनी का 50 से अधिक प्रोडक्ट मार्केट में उपलव्ध है। Hindustan Unilever LIMITED का प्रोडक्ट भारतीय FMCG मार्केट में लगभग 70% का हीसेदारी रखता है। अगर Hindustan Unilever Share Price Target के बारे में देखें तो अभी के वर्तमान समय से अगले आने बाले 10 से 20 साल तक इस कंपनी की स्टॉक्स के मूल्यों का पूर्वानुमान कर सकतें है। जिसमें हम इस कंपनी का fundamental और टेक्निकल दोनों को देखते हुए इस कंपनी का शेयर का कीमतों का अंदाजा लगा सकतें हैं। अगर हम fundamental का बात करें तो इस कंपनी का व्यवसाय के पूर्ण विवरण एवं विश्लेषण करेंगे और अगर टेक्निकल का बात करें तो इस कंपनी का डेली weekly और monthly का चार्ट पैटर्न और प्राइस एक्शन के बारे में बात होगा। आने वाले समय में Hindustan Unilever Share Price लक्ष्य कितना दिखाने में सक्षम है। आइए विस्तार से विश्लेषण करेंः Hindustan Unilever Share Price TargetHindustan Unilever Company OverviewHindustan Unilever की स्थापना 17 October 1933 में मुंबई में की गई थी। इसके बाद, Hindustan Unilever ने July 6, 1956 में शेयर बाजार में अपनी यात्रा शुरू की जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया गया था समय के अनुसार Hindustan Unilever नियमों का पालन करते हुए कंपनी का विकास शुरू हुआ।
Fundamentals of Hindustan UnileverHindustan Unilever शेयरों का सार्वजनिक रूप से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE )और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)में कारोबार किया जाता है। कंपनी के शेयर व्यापक रूप से खुदरा और संस्थागत निवेशकों जैसे निवेशकों के एक विविध समूह के पास हैं।
|